Mahakumbh : छत्तीसगढ़ के सीएम पार्टी विधायकों के साथ पहुंचे प्रयागराज !

Maha Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ में भक्तों का तांता लगा हुआ हैं…लगभग करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई हैं…और अभी भी श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे रहे हैं…छत्तीसगढ़ के सीएम साय पार्टी विधायकों के साथ पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे डुबकी आज महाकुंभ का 32वां दिन है…श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ अब विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। मेला प्रशासन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार है। विश्व की अमूर्त धरोहर महाकुंभ में अभी तक 48 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा समागम पहले ही बन चुका है। मेला प्रशासन ने अब पहले से घोषित चार विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी।

माघी पूर्णिमा स्नान के साथ अब विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। मेला प्रशासन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत पार्टी विधायक उत्तर प्रदेशके प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए हैं।

सीएम साय ने मुख्यमंत्री योगी का आभार व्यक्त किया..


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- कि वह मंत्रिपरिषद, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसदों और विधायकों के साथ गुरुवार को चल रहे महाकुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान करने प्रयागराज जा रहे हैं। सीएम साय ने महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

48 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान…


अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। और अब कल्पवासी विदा होने लगे.. गंगा की रेती पर एक माह से ठीहा जमाए कल्पवासी अंतिम स्नान के साथ तंबू नगरी से विदा होने लगे हैं। कल्पवासी कैंप के बाहर रोपे तुलसी के बिरवा समेत गंगा की मिट्टी एवं गंगाजल को संगम के प्रसाद की तरह अपने साथ ले जा रहे हैं। गंगा मइया से अगले साल दोबारा बुलाने की अरदास भी लगाई है।

Related Articles

Back to top button