‘तेरा बाप हूं मैं, समझा…’, SDM ने होटल के सिक्योरिटी गार्ड से की बदसलूकी, मोबाइल भी तोड़ा, CCTV वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे सोशल मीडिया तक में खलबली मच गई है. यहां सबलगढ़ के SDM पर एक होटल के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करने आरोप लगा है. इसका सीसीटीवी वीडियो तो वायरल हुआ ही है. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो न्याय मांगता दिखा.

आरोप है कि SDM अरविंद माहौर ने होटल के गार्ड से बदसलूकी करते हुए मारने के लिए हाथ उठाया. इसके साथ ही उन्होंने उसका मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया और लात मारी. मामला चार फरवरी का है, जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया. दरअसल, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी मुरैना के इंद्रलोक होटल में रखी गई थी. एसडीएम अरविंद माहौर भी उसी में शामिल होने पहुंचे थे. वो होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने पार्किंग में स्पेस नहीं होने और गाड़ी खेत में पार्क करने की बात कही. इस पर एसडीएम भड़क गए.

गार्ड की कॉलर पकड़ी
एसडीएम माहौर गुस्से में पहुंचे और गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे झटका दिया. थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया. इस दौरान गार्ड विकास शर्मा का मोबाइल जमीन पर गिर गया, जिसे एसडीएम ने लात मारकर दूर फेंक दिया. विवाद देखकर लोग जमा हो गए और एसडीएम को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद वे विदाई पार्टी में शामिल हुए.

एसडीएम ने दी सफाई

इस मामले में एसडीएम अरविंद माहौर का कहना है कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गईं, जिन्हें नहीं रोका गया. उन्होंने बताया कि जब मैंने गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए. इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया.

गार्ड विकास ने क्या कहा?

वहीं दूसरी तरफ, गार्ड विकास शर्मा ने एक वीडियो में बताया- SDM अरविंद ने मेरा मोबाइल फोन तोड़ा. मुझे गंदी-गंदी गालियां दी गईं. उन्होंने मुझसे कहा- मैं तेरा बाप हूं, SDM. ऐसा कहना किसी भी अधिकारी को शोभा नहीं देता.

Related Articles

Back to top button