उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में एक महिला अधिकारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है. महिला अधिकारी के साथ प्रशासन में तैनात एक फर्जी IAS जॉइंट मजिस्ट्रेट ने शादी का झांसा देकर की है. हरदोई के पुलिस नीरज जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पड़ोसी जनपद की पीड़िता महिला अधिकारी ने प्रतापगढ़ जनपद के भगवानपुर निवासी मुकेश कुमार पांडे पुत्र लाल जी पांडे ठगी करने का आरोप लगाया है.
मामले में हरदोई के एसपी ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को पड़ोसी जनपद में तैनात महिला अधिकारी ने एक एप्लीकेशन दी थी कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी हरिकेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया. हरिकेश खुद को IAS अधिकारी बताता था.
शादी के नाम पर की ठगी
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसने shaadi.com पर IAS अधिकारी की आईडी बनाकर शादी के नाम पर उसे 2 लाख रुपये से अधिक की रकम की ठगी की है.हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि महिला अधिकारी के द्वारा दर्ज कराए मुकदमे की जब जांच शुरू की गई तो आरोपी का नाम अनिकेश पांडे पुत्र लाल जी पांडे निवासी भगवानपुर थाना देल्हूपुर जिला प्रतापगढ़ निकला है.
आरोपी के कई फोटो हो रहे हैं वायरल
आरोपी के पास से एक वैगनआर कार भी बरामद की गई है. इसके अलावा आरोपी के पास से फर्जी आईडी नौकरी के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद निर्देशानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की है. फर्जी IAS अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कई फोटो वायरल हो रहे हैं. वायरल फोटो में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ की भी तस्वीर शामिल है.
की जा रही है पूछताछ
ऐसे में आरोपी ने जिले के प्रशासनिक सिस्टम में सेंधमारी कर अपनी प्रशासनिक जगह बना ली थी. पुलिस के मुताबिक नटवरलाल की कुंडली की तहकीकात की जा रही है बरामद दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.