इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के रहेगें मुख्य अतिथि

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. शनिवार को सुबियांतों भारत पहुंच चुके हैं. उनका स्वागत राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आज यानी शनिवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. प्राबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया मुख्य अतिथि देश था. अब एक बार फिर यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया एक बार फिर इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा है. मैं भारत में राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिआंतो का स्वागत करता हूं.

साइबर सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ का करेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2018 में मेरी इंडोनेशिया यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया है. आज राष्ट्रपति प्राबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई. रक्षा क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए हमने विनिर्माण और आपूर्ति में मिलकर काम करने का फैसला किया है. हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी जोर दिया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि समुद्री सुरक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आज हस्ताक्षरित समझौता अपराध की रोकथाम, खोज एवं बचाव और क्षमता निर्माण में हमारे सहयोग को और मजबूत करेगा. हमारा द्विपक्षीय व्यापार पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. पिछले साल यह 30 अरब डॉलर से अधिक हो गया था.

क्या बोले राष्ट्रपति प्राबोवो?
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो ने कहा कि मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं. आज राष्ट्रपति ने मेरा बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी, उनकी सरकार मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन और बेहद स्पष्ट चर्चा हुई.

Related Articles

Back to top button