मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदायक रहने वाला है. आपको यदि किसी काम को लेकर कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी, लेकिन आपको अपने मित्र के रूप में आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहना होगा। आप अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान देंगे. भाई बहनों से आपकी खूब पटेगी, लेकिन संतान से आपका लड़ाई झगड़ा हो सकता हैं. आप उनके भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. जीवन साथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
वृषभ
वृषभ राशि के जातक यदि किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए चाहते हैं, तो उनके लिए अच्छा रहेगा. आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटने की आवश्यकता है. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. सरकारी नौकरी के प्रयास आपके बेहतर रहेंगे। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती है.
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी. आपको बेवजह के लड़ाई झगड़े से बचना होगा. व्यवसाय में आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. कोई सरकारी टेंडर आपको मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी आपके कामो में आपका पूरा साथ देंगे. आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी.
कर्क
कर्क राशि के जातकों को आज कोई निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लेना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से खटपट हो सकती है. कोई नये काम की शुरुआत कर सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा. यदि आपने कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है. आपकी कोई प्रिय वस्तु खो सकती है.
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको सेहत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है. किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में बड़ों की राय अवश्य लें. आप अपने बिजनेस को विदेशों तक ले जाने की कोशिश कामयाब रहेंगे. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी.
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा. आपके मन में खुशियां भरपूर रहेंगी। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपके साथ में सम्मान में वृद्धि होगी। पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल हो, तो आप उसमें पार्टनर के साथ पूरी लिखा पढी करके रखें. आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे, जिससे कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. परिवार में लोगों से यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे. जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए कपड़े व जेवरात की खरीदारी कर सकते हैं. कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आप यदि परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई डिसीजन लेंगे, तो उसमें सभी सदस्यों की राय अवश्य होगी. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
धनु
आज का दिन आपके लिए किसी नये काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. आपको कोई बड़ा जोखिम लेकर लेने से बचना होगा। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे लोग किसी एक्सपर्ट की राय से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. नौकरी में कार्यरत लोगो को प्रमोशन पाने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी और अपने बॉस की बातों पर ध्यान देना होगा.
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहने से टेंशन भी भरपूर रहेगी. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। परिवार में किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आपको काफी सारी टेंशनों से छुटकारा मिलेगा. आपको यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है. आप अपने परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार में बदलाव को लेकर परेशान रहेंगे. आपका कोई पुराना रोग उभर भर सकता है, लेकिन आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे.
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप अपने कामों पर पूरा ध्यान देंगे और अपनी जिम्मेदारियां को भी बखूबी निभाएंगे. मित्रों के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें. किसी नये बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए अच्छा रहेगा. जीवन साथी को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी. आप किसी मकान, दुकान की खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं.