आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को दी गई z प्लस श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को MHA की तरफ से Z श्रेणी की सुरक्षा मिली थी लेकिन, केजरीवाल के थ्रेट परसेप्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है. Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा में करीब 55 से 60 जवान प्रोटेक्टी की 24 घंटे सुरक्षा करते हैं.

अरविंद केजरीवाल को पंजाब सरकार ने भी पंजाब पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई थी. लेकिन, अब अरविंद केजरीवाल से पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटा ली गई है. दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि,अरविंद केजरीवाल के पास पहले से ही दिल्ली पुलिस की Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मौजूद है.

बावजूद इसके अगर Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिले हुए प्रोटेक्टी को कोई अन्य राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराती है तो उस राज्य की पुलिस की सुरक्षा में 72 घंटे तक ही प्रोटेक्टी के पास रहती है और 72 घंटे बाद वह स्वयं वापस हो जाती है, ऐसा MHA का नियम है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर बाहरी राज्य की पुलिस की सुरक्षा अपने लिए लेता है तो उसके एवज में उसे इसका भुगतान करना पड़ता है.

पुलिस के जवानों को बुलाया वापस
पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है. राज्य के पुलिस प्रमुख ने इसके बारे में जानकारी दी थी. पुलिस महानिदेश (डीजीपी) गौरव यादव ने पटियाला में बताया कि समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ जानकारी को शेयर करते हैं.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है. इस तरह का बदलाव पांच फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button