दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब केवल दो हफ्ते का ही समय बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां दम खम के साथ प्रचार अभियान में जुटी है.वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रैली की. उन्होंने ओखला में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार किया. इस दौरान वह पहले ओखला के बटला हाउस इलाके में पैदल मार्च किया और उसके बाद शाम को शाहीन बाग में रैली को संबोधित किया.
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम इस बार दिल्ली चुनाव में दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है. पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट पर सफीउर रहमान और मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों उम्मीदवार दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद है. दोनों जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, ओवैसी असदुद्दीन ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उनके सभी नेता जेल में रहने के बावजूद चुनाव लड़ सकते हैं तो सफीउर रहमान और ताहिर हुसैन क्यों नहीं?
‘कानून के मुताबिक हमने दोनों को टिकट दिया’
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रैली के दौरान कहा कि भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है. वह लोग जेल से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत के पार्लियामेंट में ढाई सौ ऐसे एमपी जीत कर आए हैं जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं जिनमें रेप मर्डर और तमाम तरह के आरोप है. जब वह चुनाव जीत कर सकते हैं तो हमारे लोग चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते.’
उन्होंने कहा, ‘शिफा जेल में क्यों है और केजरीवाल जेल के बाहर क्यों हैं. शिफा जेल में क्यों है अमानतुल्लाह को बेल क्यों हो गई, सिसोदिया को बेल क्यों हो गई. सत्येंद्र जैन को बेल हो जाती है. शिफा और ताहिर हुसैन को बिल नहीं होती है. बताओ कौन किसे मिला हुआ है यह आपको 5 तारीख को तय करना है.’ ओवैसी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वो 6 महीने जेल में रहने के बाद चुनाव लड़ सकते हैं तो उनके उम्मीदवार क्यों नहीं.
‘अगर केजरीवाल इलेक्शन लड़ सकता है तो…’,
ओवैसी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जेल में था, 6 महीने छोटा रिचार्ज केजरीवाल शराब के केस में जेल में था. वह मुख्यमंत्री बनकर 6 महीने तक जेल में शराब के केस में बंद था. अगर केजरीवाल इलेक्शन लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है और जीत सकती है.’ उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पार्टी में ऐसे एमपी है जिन पर क्रिमिनल केसेस हैं.
उन्होंने कहा कि मजलिस के लोगों ने कोई गुनाह नहीं किया है. कानून इजाजत देता है हमने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. ऐसी कौन सी सेटिंग थी कि केजरीवाल और अमानतुल्लाह सबको बेल मिल गई. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा, ‘केजरीवाल तेरे मुंह पर वोटर लिस्ट फेंक कर कह रहा हूं यहां से सिपाही जीतेगा. आम आदमी पार्टी के लोग डरने का काम कर रहे हैं कि यहां से बीजेपी आ जाएगी तो अगर वोट बंटेगा.
अपने अब्बा के अकाउंट से फ्री दे रहे हैं- ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा, ‘केजरीवाल कह रहा है पानी फ्री दे दिया. यह फ्री दे दिया वह फ्री दे दिया… यह क्या अपने अब्बा के अकाउंट से फ्री दे रहे हैं. वोट डालने से पहले आप यह याद रखिएगा की शिफा फ्री नहीं है ताहिर फ्री नहीं है…उनको फ्री करना है.’ इसी दौरान उन्होंने वक्फ कानून पर भी बड़ा दिया. ओवैसी ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आप वक्फ का बिल बनाने जा रहे हैं. वक्फ का कानून बनेगा तो भारत में प्रोटेस्ट होगा जैसा होता आ रहा है.