उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज यानी बुधवार को प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक आयोजित हो रही है. सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. बैठक होने के बाद योगी की पूरी कैबिनेट संगम में डुबकी लगाएगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.
योगी कैबिनेट ने इससे पहले 2019 के कुंभ मेले के दौरान संगम में डुबकी लगाई थी. उस समय खाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य संत भी अनुष्ठान में शामिल हुए थे. इस बार की कैबिनेट बैठक अरैल के त्रिवेणी परिसर में दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
बैठक के बाद होंगे गंगा स्नान
कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम तक जाएंगे. जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री गंगा स्नान के बाद विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे. इस दौरान योगी के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
श्रद्धालुओं को देखते हुए चुनाव गया बैठक का स्थान
बैठक के लिए इस स्थान के चयन के पीछे की वजह इस वजह से किया गया है ताकि संगम पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. इसके पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में आयोजित करने की योजना थी. हालांकि, सभी पहलुओं पर विचार करते हुए बाद में कार्यक्रम स्थल को त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित कर दिया गया.
क्या बोले उपमुख्यमंत्री और मंत्री?
इस कैबिनेट बैठक को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं यहां महाकुंभ में शामिल होने आए सभी साधु-संतों का स्वागत करता हूं. यहां कैबिनेट की बैठक होगी और सभी सदस्य पवित्र स्नान करेंगे.
मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मैं सनातन धर्म और संगम की इस भूमि पर सभी का स्वागत करता हूं. आज की कैबिनेट महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यहां ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे. क्योंकि यहां जब भी बैठक होती है, ऐतिहासिक फैसले ही लिए जाते हैं. आज भी ऐसा ही कुछ होगा.
प्रयागराज में कैबिनेट बैठक और आज महाकुंभ में भाग लेने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है. त्रिवेणी संगम के पास आयोजित आज की कैबिनेट बैठक में जो जनकल्याणकारी फैसले लिए जाएंगे, उन्हें आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा…कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री पवित्र स्नान के लिए जाएंगे.