दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से एक बार फिर आम जनता के लिए खुलने जा रहा है…

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 2 फरवरी से एक बार फिर आम जनता के लिए खुलने जा रहा है. अमृत उद्यान 30 मार्च तक जनता के भ्रमण के लिए खुला रहेगा. लोग हफ्ते में 6 दिन यहां जा सकते हैं और सैकड़ों प्रकार के फूलों के नजारे का आनंद उठा सकते हैं. केवल एक दिन सोमवार को अवकाश के चलते अमृत उद्यान बंद रहेगा. ऐसे में सोमवार को यहां जाने से बचें.

अमृत उद्यान में फूलों का नजारा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक देखा जा सकता है. अमृत उद्यान 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने की वजह से बंद रहेगा. वहीं राष्ट्रपति भवन में आगंतुकों के सम्मेलन होने की वजह से 20 और 21 फरवरी तथा होली के कारण 14 मार्च को भी बंद रहेगा.

अमृत उद्यान में कैसे जाएं?
अमृत उद्यान में सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास गेट नंबर 35 से होगा. जोकि नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है. आगंतुकों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच हर 30 मिनट में उपलब्ध होगी.

अमृत ​​उद्यान इन दिनों में विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा:

∙ 26 मार्च – दिव्यांग व्यक्तियों के लिए

∙ 27 मार्च – रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए

∙ 28 मार्च – महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए

∙ 29 मार्च – वरिष्ठ नागरिकों के लिए

हालांकि अमृत उद्यान में यहां सीधा भी पहुंचा जा सकता है. लेकिन पहले बुकिंग से सुविधा रहती है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन 6 से 9 मार्च 2025 तक अमृत उद्यान विविधा का अमृत महोत्सव भी आयोजित करने जा रहा है. इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिणी भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं का प्रदर्शन होगा.

Related Articles

Back to top button