दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों की और से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को बीजेपी पर झूठे वादे कर लोगों से वोट लेने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने 2014 में देश की जनता से झूठे वादे के जरिए सरकार बनाई. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने यहां तक कहा दिया कि इस देश में देशद्रोही संगठन कोई है तो वह बीजेपी है.
संजय सिंह ने इस दौरान ‘अचीवमेंट्स ऑफ़ बीजेपी’ नाम एक किताब का भी विमोचन किया. उनका कहना है कि इस किताब को 2014 में बीजेपी के वादे को याद करते हुए पढ़ना जरूरी है. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में क्या काम किए वो नहीं बता सकती है इसलिए इसमें सारा लेखा-जोखा है. उन्होंने कहा, ‘देश में कितनी नौकरी दी गई, कितनों को 15 लाख मिला सबका ब्योरा इसमें दिया गया है.’ इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को जिन्ना की कब्र पर माथा टेकने वाला बताया है.
हर एक पन्ने पर BJP की मेहनत का जिक्र- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, ‘1925 में इस देश में आरएसएस बना , 1952 में जनसंघ बना और 1980 में बीजेपी बनी, देश में और कई राज्यों में उनकी सरकार रही है. 2014 के बाद मोदी जी ने शपथ लिया उससे पहले देश की जनता से ऐसे ऐसे वादे किए जिसको लेकर जनता ने भी वोट किया.’ उन्होंने फिर से बीजेपी पर हर आदमी के खाते में 15 लाख के वादे पर हमला बोला. साथ ही कहा कि, ‘उनका एक वादा रुपया मजबूत करने का भी था. रुपया गिरता है तो देश का गौरव और सम्मान गिरता है.’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के चुनाव के लिए उन्होंने बहुत सारे वादे दिल्ली की जनता से किए थे. पक्की रजिस्ट्री का वादा किया था. सीमाओं को सुरक्षित करने का वादा किया था. लेकिन गलवान जैसी घटना हुई, चाइना ने कब्जा कर रखा है. हम एक किताब जारी कर रहे है, इसे जरूर पढ़नी चाहिए. साथ ही इसे जन-जन तक पहुंचाएं. हर एक पन्ने पर बीजेपी के मेहनत के बारे में जिक्र किया गया है.’
‘देश के गद्दार हमें देश भक्ति सिखाएंगे’
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के ‘AAP आतंकी और अपराधी सभी के साथ दिखती है’ वाले बयान पर संजय सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘जिन्ना की कब्र पर माथा टेकने वाले लोगों को देश भक्ति शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उनके पुरखों ने अंग्रेजों का साथ दिया, अफजल गुरु को शहीद मानने वाले पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इनसे हमें देश भक्ति नहीं सीखनी’
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘ बीजेपी ने आईएसआई को भारत बुला कर जांच करवाई. मोदी जी ने पाकिस्तान के पीएम को शपथ ग्रहण में बुलाया इससे पहले किसी ने ऐसा नहीं किया था. देश के गद्दार हमें देश भक्ति सिखाएंगे. पठान कोर्ट में बुलाकर हमारे शहीदों का अपमान किया. इस देश में देशद्रोही संगठन कोई है तो वह बीजेपी है. और जिसका इतिहास और जिसके पुरखों का इतिहास देश के साथ गद्दारी करने का रहा है तो वह पार्टी बीजेपी है.’