टुकड़े गैंग के लोगों को टिकट किसने दीः BJP

दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच किसी न किसी मसले पर वाकयुद्ध छिड़ा ही रहता है. बीजेपी ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी आतंकी, अपराधी और अराजकतावादी सभी के साथ दिखती है. अगर कहीं पर बांग्लादेशी हमलावर होता है तो वो चुप्पी साध लेती है.

वीरेंद्र सचदेवा के साथ साझा पीसी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं. उसी से राजनीतिक चंदा लेते हैं और फिर चुप्पी भी साध लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ने कहा, “आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के घोटालों की बात करने आई थीं, लेकिन उनका छाप जो AAP है वो A- अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, अफवाहें फैलाने और अपराधियों को शरण देने के लिए जाना जाता है. आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि इन देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाना जरूरी है.” उन्होंने आगे कहा कि अफजल गुरु की फांसी की सजा माफ कराने के लिए कौन सी NGO सामने आई, किसके रिश्तेदार और मां-बाप उसका हिस्सा थे? आतिशी और केजरीवाल इस मसले पर क्या अपने होठ सिले रहेंगे या कुछ बोलेंगे. टुकड़े-टुकड़े गैंग के नुमाइंदे को टिकट किसने दी. राहुल और केजरीवाल ने दी.

चुनाव के बीच बीजेपी नेताओं ने दिल्ली हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में दंगा करवाने की कोशिश किसने की. ताहिर हुसैन भले जेल में है, लेकिन केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि देश भर में हमने बम धमाके रोक दी लेकिन दिल्ली में बम धमाके से डरवाने का काम कौन कर रहा है. उसका लिंक किसके साथ जुड़ा है. उस NGO का आपके पार्टी से लिंक क्या है?

केजरीवाल ने अब तक जवाब नहीं दियाः BJP
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “किसी भी देश के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा बहुत बड़ा विषय है. जहां तक बीजेपी की बात है, हमने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही थी और मोदी सरकार का पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड ये कहता भी है. नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का काम भी हम कर रहे हैं. हमारे लिए सदैव ‘राष्ट्र प्रथम’ प्राथमिकता रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, जो इन देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए उनसे चंदा भी पाते हैं और फिर मौन साध लेते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि ये डबल डेटिंग करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा हो, इन सब विषयों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इकट्ठे नजर आए. उन्होंने यह भी कहा कि 11 साल में केजरीवाल ने बीजेपी के एक सवाल का जवाब नहीं दिया. आज दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है.

दिल्ली के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि एक नाबालिग जो 400 से ज्यादा hoax ई-मेल करता है उसके पास डेटा कहां से आया, इसका जवाब आज तक अरविंद केजरीवाल नहीं दे सके हैं.

केजरीवाल चुप्पी क्यों साध लेते हैंः अनुराग
सचदेवा ने कहा, “जब दिल्ली में चुनाव आता है तो शाहीन बाग, उत्तर पूर्वी दिल्ली का दंगा जैसा वाकया कैसे होने लग जाता है.” आज राहुल और केजरीवाल एक दूसरे के खिलाफ बोलने का काम कर रहे हैं लेकिन तरीका एक ही है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर एक खान पर हमला होता है तो केजरीवाल प्रेस करने बैठ जाते हैं और जब हमलावर बांग्लादेशी होता है तो चुप्पी साध लेता है. क्या वो रिश्तेदार लगता है तुम्हारा.

Related Articles

Back to top button