उत्तराखंड में आयोजित उत्तरायणी मेले से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया

उत्तर प्रदेश में थूक से रोटी सेंकने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. अब इसी तरह के मामले उत्तराखंड में भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला उत्तरायणी मेले का है. यहां एक होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को शनिवार की दोपहर अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक उत्तरायणी मेले में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रहने वाले होटल कारोबारी ने दुकान लगाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस होअल का है. इस वीडियो में एक युवक रोटी बेल रहा है और दूसरा तंदूर में सेंक रहा है. इस दौरान दोनों आरोपी आपस में बात कर रहे हैं और रोटी को तंदूर में डालने से पहले उसपर थूक रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान शौकत और फिरासत के रूप में हुई है.

अल्मोड़ा जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच के दौरान यदि जरूरत पड़ी तो इन्हें पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर हुई है.

यूपी में रामपुर के रहने वाले हैं आरोपी
इस संबंध में कुछ लोगों ने बागेश्वर कोतवाली में तहरीर भी दी है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने वीडियो की जांच कराई. इसमें आरोपियों की पहचान रामपुर के रहने वाले 30 वर्षीय शौकत पुत्र आमिर तथा 25 वर्षीय फिरासत पुत्र लियाकत के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button