आंध्र प्रदेश में तिरुपति मंदिर में भीड़ कंट्रोल करने के उपायों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी का प्रस्तावित दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है. दौरा रद्द करने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है. गृह मंत्रालय ने अधिकारी के दौरे को रद्द करने की जानकारी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को भी दे दी है.
गृह मंत्रालय की ओर से भेजे नए पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त सचिव (आपदा प्रबंधन) संजीव कुमार जिंदल के दौरे से संबंधित पहले के पत्र को वापस लिया गया माना जाए. मतलब मंत्रालय की ओर से दौरे को लेकर जो पत्र भेजा गया था एक तरह से उसे वापस ले लिया गया है. गृह मंत्रालय ने हाल ही में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत के बाद टीटीडी को लिखे पत्र में कहा कि सीनियर अधिकारी 20 जनवरी को भीड़ नियंत्रण उपायों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
भगदड़ में 6 लोगों की हुई थी मौत
दरअसल, तिरुपति बालाजी मंदिर में 9 जनवरी 2025 को भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई ती जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह हादसा वैकुंठ द्वार के सामने टिकट लेने के लिए लगी भीड़ में हुआ था. शुरुआती तौर पर इस हादसे के लिए भीड़ के उचित व्यवस्था नहीं होना माना गया था. भीड़ में आगे निकलने की होड़ मच गई जिसके बाद भगदड़ मच गई और 6 लोगों की जान चली गई.
गृह मंत्रालय ने टीटीडी को भेजा था पत्र
घटना के बाद गृह मंत्रालय की ओर से टीटीडी को एक पत्र भेजा गया जिसमें बताया गया था कि उसके एक सीनियर अधिकारी 20 जनवरी को मंदिर का दौरा करेंगे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और भीड़ को कंट्रोल करने के उपायों की समीक्षा करेंगे, लेकिन अब दौरे से ठीक एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर पुराने पत्र को वापस मान लेने का निर्देश दिया है.