केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने विजयवाड़ा में एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने लगभग 220 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने केवल 6 महीनों में राज्य के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
अमित शाह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) के दक्षिणी परिसर और विजयवाड़ा के पास NDRF के 10वीं बटालियन परिसर का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ऐलान किया कि पीएम मोदी ने हुडको और विश्व बैंक के माध्यम से अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 27,000 करोड़ रुपए सुनिश्चित किए हैं. इस दौरान शाह ने कहा कि NDRF प्राकृतिक आपदाओं में काम करती है और एनडीए ‘मैन मेड’ संकटों में लोगों की सेवा करती है. वहीं, उन्होंने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर भी कटाक्ष किया.
YSRCP के ‘बर्बाद’ 5 सालों पर ध्यान न दें- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए आंध्र प्रदेश के लोगों से ‘बर्बाद’ पांच सालों पर ध्यान न देने को कहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायडू और पीएम मोदी राज्य के विकास के लिए नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने और प्रयासों को तेज करने के साथ मिलकर काम करेंगे. शाह ने कहा, ‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए चंद्रबाबू नायडू के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.’
एनडीआरएफ के बारे में शाह ने कहा कि आज भारत आपदा प्रबंधन में वैश्विक नेता के रूप में उभरा है. आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में देश दुनिया में अग्रणी है. एनडीआरएफ प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रतिक्रिया करता है, जबकि एनडीए ‘मानव निर्मित’ संकटों के दौरान लोगों की सेवा के लिए आगे आता है. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिल्ली चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एनडीए दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है.
‘NDA दिल्ली में भी सरकार बनाने के लिए तैयार’
अमित शाह ने कहा कि साल 2024 में महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में एनडीए को भारी जीत मिली है. वहीं इसके बाद, एनडीए 2025 की शुरुआत में दिल्ली में भी सरकार बनाने के लिए तैयार है. बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. जबकि मतों की गिनती और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
वहीं, इस दौरान अमित शाह के साथ राज्य के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने अमित शाह से राज्य के पूरी तरह से ठीक होने तक केंद्र से निरंतर समर्थन सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं, दौरान आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, केंद्रीय मंत्री के राम मोहन नायडू और बंदी संजय कुमार सहित कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी रही.