आज मोदी सरकार ने ग़रीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है… राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार पर गरीबों और मेहनतकश से उनके हाल पर छोड़ने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने इसके खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान करते हुए White Tshirt Movement की शुरुआत का ऐलान किया है और लोगों से अपील की है कि वे इस आंदोलन से जुड़ें.

राहुल गांधी ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि आज मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया हैय सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है.

इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. वे तरह-तरह के अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं.

White Tshirt Movement की राहुल गांधी ने शुरुआत की
उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर उन्हें न्याय और हक़ दिलाने के लिए मजबूती से आवाज़ उठाएं. इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं अपने युवा और मेहनतकश वर्ग के साथियों से अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. इस अभियान से जुड़ें.

मोदी सरकार पर राहुल गाधी ने बोला हमला
इसके साथ ही राहुल गांधी के पोस्ट में एक लिंक दिया गया है और उस लिंग से सभी से जुड़ने का आह्वान किया गया है. वहीं, 9999812024 भी दिया गया है और लोगों से अपील की गयी है कि वे इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें.

बत दें कि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं और राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार कुछ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और गरीब लोगों की अवहेलना की जा रही है और अब इसे लेकर उन्होंने एक नए आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button