अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर मारने को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी केजरीवाल की जान लेने पर उतारू है. वह अपने गुंडों से केजरीवाल पर पत्थर मरवा रही है. कल नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल जी की गाड़ी पर हमला हुआ. यह हमला बीजेपी के गुंडों ने किया. इतने बड़े पत्थर से उनकी गाड़ी पर मारा गया. कौन हैं ये लोग?
आम आदमी पार्टी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद थे. दोनों नेताओं ने इस दौरान कुछ नाम लिए. उन्होंने कहा कि आप इस गोले में देखेंगे तो इस शख्स का नाम है राहुल उर्फ शंकी है. ये प्रवेश वर्मा जी के साथ फोटो लगाते हैं, उनके साथ खड़े रहते हैं. राहुल उर्फ शंकी पर आर्म्स एक्ट में केस लगे हुए हैं. इन कर डकैती, मारपीट, जान लेनी की कोशिश की धाराएं लगी हैं.
केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई बीजेपी
पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में भी इन पर केस चल रहा है. केजरीवाल जी पर हमला करने के लिए हार्डकोर क्रिमिनिनल आदमी को भेजा गया. बाकी के लोग भी जो इनके साथ शामिल थे. रोहित त्यागी, ये भी प्रवेश वर्मा जी के साथ लगातार प्रचार में लगे हुए हैं. इन पर भी एक FIR है. इसमें चोरी और चोरी के साथ मारने की कोशिश की FIR है. इसके अलावा मर्डर करने का आरोप भी लगा हुआ है.
वहीं, लाल शर्ट में जो हैं सुमित, इन पर भी डकैती और डकैती के दौरान मारने की कोशिश के मुकदमे इन पर चल रहे हैं. ये बीजेपी के सधे हुए गुंडे हैं. बीजेपी चुनाव की अपनी बौखलाहट से अब केजरीवाल जी की जान लेने तक पर उतर आई है. वो पत्थर मार रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारे ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया. ये भी साजिश है. हम इन गुंडों से डरने वाले नहीं हैं.
अगर बीजेपी कुछ कह रही है तो दिखा दे, जैसे हम दिखा रहे हैं. हमारे पास तो वीडियो है. प्रवेश वर्मा ने अपने साथ गुंडों को क्यों रखा हुआ है? सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल जी पर हमला करने के लिए रखा हुआ है.
डकैतों-हत्यारों के जरिए चुनाव जीतना चाहती है BJP
संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा के क्षेत्र में ये हत्यारे और डकैत क्या कर रहे हैं. ये किस लिए आए हैं, इनका मकसद क्या है आप इनके जरिए चुनाव जितना चाहते हैं. आए दिन केजरीवाल पर हमला. कई घटनाएं हो चुकी हैं. कल जो हुआ वो उन्हें जान से मारने का प्रयास था. ये केजरीवाल जी की हत्या का प्रयास है. दिल्ली पुलिस प्रशासन इन गुंडों के साथ शामिल है.
‘अमित शाह जी इन गुंडों की गिरफ्तार करवाएं’
अगर शामिल नहीं होता तो अब तक उनकी गिरफ्तारी हो गई होती. केजरीवाल जी पर पत्थर चलाने वाले अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं. इसमें सब शामिल हैं. चुनाव से पहले केजरीवाल जी की हत्या करने के लिए हमला किया गया. अमित शाह जी चुनाव लड़ना है तो मैदान में आइए. ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी. बीजेपी सब में फेल हो गईं तो अब मारो. संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह जी, इन गुंडों की गिरफ्तारी करवाइए, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो जाएगी. इससे इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठता है. केजरीवाल जी पर जब हमला होता है तो इलेक्शन कमीशन क्या कर रहा है. इस दौरान इलेक्शन कमीशन के पास सबसे ज्यादा पॉवर होती है.