हैदर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की न्याय की अपील

सीमा हैदर ये वो नाम है जो काफी सुर्खियों में रहा. चार बच्चों के साथ 2023 में गैर कानूनी तरीके से भारत आईं पाकिस्तानी महिला सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से अपने बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने में मदद करने की अपील की है. सीमा अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए भारत आई थी, जिससे उनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी.

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हाल में एक वीडियो संदेश में विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है. हैदर ने दावा किया कि वह प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से 2023 के अंत से अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

अंसार बर्नी ने ली भारतीय वकील अली मोमिन की मदद
बर्नी ने पिछले साल फरवरी में पुष्टि की थी कि हैदर ने उनसे मदद मांगी थी और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली थी. उन्होंने कहा था कि उचित प्रक्रिया के बाद हमने एक भारतीय वकील अली मोमिन की सेवा ली और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए वकालतनामा भेज दिया है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि मामला शुरू हुआ है या नहीं.

हैदर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से की न्याय की अपील
हैदर ने वीडियो संदेश में दावा किया कि मामला अदालत में लंबित हुए एक साल हो गया है और मैंने 2023 से अपने बच्चों को नहीं देखा है. उन्होंने कहा ‘मैं भारतीय (विदेश) मंत्री एस. जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील करता हूं’. हैदर ने आरोप लगाया कि बच्चे अपनी मां की वजह से भारत में फंसे हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सीमा जबरन उनका नाम और धर्म बदलने की कोशिश कर रही है.

सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा
सीमा जब संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के रास्ते भारत आई तब हैदर सऊदी अरब में काम कर रहा था.मई 2023 में उसके सभी चार बच्चो की उम्र सात साल से कम थी. एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने बताया था कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. सीमा ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था. उसने ये बी दावा किया था कि उसके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है. सीमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि वो सचिन के साथ बच्चे की मां बनने वाली है.

पबजी खेलते समय हुआ था प्यार
सीमा सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है और मई 2023 में अपने बच्चों को लेकर कराची स्थित अपने घर से नेपाल के रास्ते भारत आई थी. वह जुलाई 2023 में तब सुर्खियों में आईं जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भारतीय नागरिक सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया. सचिन का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है. दोनों का संपर्क 2019 में ऑनलाइन खेल पबजी खेलते समय हुआ था.

सीमा और सचिन को जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है जबकि सचिन पर अवैध प्रवासी को शरण देने का आरोप लगाया गया था.

Related Articles

Back to top button