उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 35 वर्षीय युवती की कथित तौर पर सड़क हादसे में मौत

लखनऊ के PGI इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहने वाली प्रॉपर्टी डीलर गीता शर्मा(35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार सुबह वह अधमरी हालत में अपेक्स ट्रामा सेंटर के पीछे पड़ी मिली थीं. पुलिस ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई ने बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस गीता की मौत को सड़क हादसा बता रही है.

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाली गीता शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया है.मूल रूप से रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा गांव में रहने वाले लालचंद ने बताया कि उसकी बहन गीता पिछले 10 सालो से प्रेमी गिरजा शंकर के साथ लिव-इन-रिलेशन में लखनऊ में रह रही थीं.

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
आरोप है कि शुक्रवार सुबह बहन के प्रेमी गिरजा शंकर ने कॉल कर बताया कि गीता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. परिजन PGI अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे तो पता चला कि पुलिस ने गीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. गीता के भाई लालचंद ने बहन के प्रेमी गिरजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में देर रात शिकायत पत्र दिया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि गीता सुबह अकेली मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
PGI के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गयी थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देर रात मौत का कारण शॉक एंड हेमरेज आया है. हादसे के दौरान लिवर, फेफड़े और किडनी फट गए थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सभी CCTV कैमरे भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांज की जा रही है. सभी पहलूओं पर पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button