बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खां पर हुए हमले को लेकर काफी भड़क गए. उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान की धमकी की बात हो या सैफ अली खान पर हुआ ये हमला, मैं इन सभी मामलों मामले को लेकर सदन में मैं आवाज उठाऊंगा.
पप्पू यादव ने कहा कि लारेंस बिश्नोई को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. न्यायालय को इस मामले में शोकॉज नोटिस लेना चाहिए. सरकार की बड़ी ताकत और एक सिस्टम, ऐसे माफिया को खूब ताकत दे रही है. समाज में नफरत पैदा करने के लिए ऐसे लोगों की अगुवाई में राजनीतिक हो रही है.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कानून और संविधान का डर नहीं है, क्योंकि उन्हें कानून का संरक्षण मिल रहा है. ऐसे लोग संविधान और कानून के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट को नोटिस देना चाहिए कि ऐसे लोगों को गुजरात में क्यों रखा गया है? उन्होंने कहा कि फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान हो या सलमान खान हो या फिर वो चाहे सिद्धू मूसे वाला हो. संविधान और डेमोक्रेसी पर हमला है वाकई में बहुत ही गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि मैं निश्चिततौर पर इस मामले को सदन में उठाऊंगा.
प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से पूछे सवाल
शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई में सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि ये बहुत ही शर्म की बात है कि मुंबई में एक और ऐसी घटना हुई है जिसमें, हाई प्रोफाइल शख्स को जान से मारने कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि ये हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री को सवालों के घेरे में खड़ा करता है.
उन्होंने कहा कि इसके पहले बाबा सिद्दीकी जी की हत्या कर दी गई. उनका परिवार अभी भी इंतजार कर रहा है कि उन्हें न्याय मिले. राज्य की स्थिति ऐसी है कि सलमान खान बुलेट प्रूफ घर में रहने को मजबूर हैं. इसके बाद एक और ऐसी घटना जिसमें सैफ अली खान पर भी हमला किया गया है. शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि ये सभी घटनाएं बांद्रा में ही हुई हैं. बांद्रा ऐसी जगह जहां पर मशहूर हस्तियों की संख्या ज्यादा है. इस हिसाब से तो यहां पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन, प्रियंका चतुर्वेदी ने गंभीरता से सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मुंबई में ये सभी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आखिर यहां पर कौन सुरक्षित है?