दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के दो सहयोगी पार्टियां कांग्रेस और आप के बीच घमासान मचा हुआ है. अब कांग्रेस ने आप के टॉप थ्री के खिलाफ सियासी हमला तेज करने की रणनीति बनाई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अब केजरीवाल की नई दिल्ली, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालका से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ गांधी परिवार को उतारने की तैयारी में है.
सूत्रों के अनुसार, 20 जनवरी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित के लिए राहुल गांधी का प्रचार अभियान प्रस्तावित है, तो वहीं 25 जनवरी को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ प्रियंका गांधी की पदयात्रा अलका लांबा के लिए प्रस्तावित है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब हम दिल्ली में दम से लड़ रहे हैं तो डर क्यों लग रहा है, क्यों इंडिया गठबन्धन से कांग्रेस को बाहर करने की बात कर रहे हैं, पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं, हम लड़ रहे हैं और लड़ेंगे. पिछले 10 सालों में सत्ता में रहकर दिल्ली को खंडहर बनाने वालों से लड़ाई होगी.
आप के टॉप थ्री कांग्रेस के निशाने पर
पहले ही केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित, आतिशी के खिलाफ अलका लाम्बा और 16 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली जंगपुरा सीट से वरिष्ठ नेता ताजदार बाबर के बेटे फरहाद सूरी को उतारकर आप के टॉप थ्री को निशाने पर ले चुकी है.
इससे पहले केजरीवाल को एंटी नेशनल बोलने पर आलाकमान द्वारा खामोश किये गए अजय माकन अचानक आप पर हमलावर संदीप दीक्षित के नामांकन के लिए सामने आए और टीवी 9 पर दोबारा वही बोले, जिस पर आप ने कड़ी आपत्ति जताई थी. वहीं संदीप दीक्षित ने भी केजरीवाल पर हमला बोला और उन्हें शीला दीक्षित का राजनीतिक रूप से कातिल करार दिया.
कांग्रेस-आप में मचा सियासी घमासान
इन बयानों के बाद रात होते-होते राहुल गांधी ने खुद ही मोदी के साथ ही केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए वीडियो ट्वीट किया, फिर सर्द रात एम्स के बाहर जाकर मरीजों, परिजनों की दुर्दशा के लिए भी दोनों को जिम्मेदार ठहरा कर बता दिया कि दिल्ली में लड़ाई अब आर-पार की है.
बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर मुकाबला किया था, लेकिन चुनाव में सफलता नहीं मिली. उसके बाद अब विधानसभा में दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला कर रही है. हालांकि केजरीवाल को पहले लग रहा था कि कांग्रेस के साथ फ्रेंडली फाइट होगी, लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया है. उससे मुकाबला रोचक होने के आसार हैं.