नोएडा: स्कूल हॉस्टल से 11वीं के 4 छात्र लापता, आखिर कहां गए? तलाश में जुटीं पुलिस की 3 टीमें

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज से 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे चार छात्र बुधवार से लापता हैं. छात्रों के लापता होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सुबह के समय हॉस्टल में नाश्ते के दौरान चारों छात्र स्कूल में नहीं मिले. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना की सूचना समय से पुलिस को नहीं दी. घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. ईकोटेक-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से जानकारी मिली थी कि चार छात्र लापता हैं, चारों छात्र सुबह नाश्ते के समय स्कूल में नहीं थे. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए हैं.

स्कूल से गायब हुए चार छात्र
ईकोटेक-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि छात्रों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. तीनों टीमें छात्रों की तलाश में लगाई गई हैं. वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने कहा कि चारों छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए हैं. अगर छात्र स्कूल के मेन गेट से बाहर गए होते तो उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती. सीसीटीवी फुटेज में भी छात्र बाहर जाते नहीं दिख रहे हैं.

छात्रों की तलाश में जुटी पुलिस
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि गायब होने वाले चारों बच्चों में से तीन वाणिज्य एवं एक विज्ञान का छात्र है. पुलिस को शक है कि चारों छात्र एक साथ कहीं पर घूमने के लिए निकल गए हैं. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस छात्रों का पता लगाने के लिए जगह-जगह तलाश कर रही है. पुलिस कहा कहना है कि जल्द ही छात्रों की तलाश लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button