सैफ अली खान पर चाकू से हुआ हमला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला किया है. हमलावर ने सैफ पर 6 वार किए. इसके बाद वो वहां से फरार होने में कामयाब रहा. आनन-फानन में सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जिस वक्त उन पर हमला हुआ उस वक्त करीना कपूर खान भी घर पर ही थीं.

मुंबई पुलिस सूत्रों का कहना है कि रात करीब दो बजे हमलावर करीना और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) के कमरे में घुस गया था. नौकरानी ने जैसे ही हमलावर को देखा तो वो चिल्लाने लगी. इसके बाद फौरन वहां सैफ पहुंचे और हमलावर से उनकी हाथापाई हो गई. इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से कई वार कर दिए.

12वीं मंजिल पर रहते हैं सैफ
सैफ अली खान पत्नी करीना और बच्चों तैमूर और जेह के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट में मौजूद बिल्डिंग सतगुरु शरण में रहता हैं. इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर यानी 12वीं मंजिल पर उनका फ्लैट है. ऊपर की पूरे फ्लोर पर सैफ का ही फ्लैट है. इस बिल्डिंग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, बावजूद इसके हमलावर 12वीं मंजिल में मौजूद फ्लैट में कैसे घुसा? इसकी जांच पुलिस कर रही है. घर पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची है. पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button