आंद्रे रसेल. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखाने को वर्ल्ड फेमस हैं. और, यही काम उन्होंने फिर एक बार इंटरनेशनल लीग T20 यानी ILT20 में किया है. ILT20 में आंद्रे रसेल अबू धाबी नाइट राइडर्स के ना सिर्फ खिलाड़ी हैं, बल्कि कप्तान भी है. और, इन दोनों ही भूमिकाओं में वो अब तक खरे उतरे हैं. पहला मुकाबला गंवाने के बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स ने दूसरा मुकाबला शानदार अंदाज में जीता. टीम का दूसरा मैच शारजाह वॉरियर्ज से था, जिसमें उसने 30 रन की बंपर जीत दर्ज की. इस जीत के नायक भले ही कभी धोनी-विराट के पुराने IPL साथी रहे डेविड विली बने. लेकिन, इसकी बुनियाद आंद्रे रसेल ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर पहले ही लिख दी थी.
200 की स्ट्राइक रेट से रसेल ने गेंदबाजों पर बोला धावा
शारजाह वॉरियर्ज के खिलाफ मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. हालांकि, टीम के लिए इस स्कोर तक पहुंचना आसान नहीं होता अगर आखिर में आंद्रे रसेल का बल्ला चला ना होता. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रसेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्ला घुमाया और शारजाह वॉरियर्ज के गेंदबाजों के खिलाफ धावा बोल दिया.
12 गेंदों में 24 नाबाद रन, सिर्फ छक्के जड़े
आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी करने उतरे थे टीम का स्कोर 16वें ओवर में 5 विकेट पर 109 रन था. लेकिन, उसके बाद उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की अबू धाबी नाइट राइडर्स के स्कोर बोर्ड में 50 रन और जुड़ गए. आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली. मतलब 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए वो आखिर तक आउट नहीं हुए. उनकी तूफानी पारी की एक और खास बात रही कि उन्होंने चौके नहीं सिर्फ छक्के मारे. शारजाह वॉरियर्ज के खिलाफ रसेल ने 3 छक्के मारे, जबकि चौके एक भी नहीं.
बाकी का काम धोनी-विराट के पुराने साथी ने किया
अब शारजाह वॉरिययर्ज के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला. मगर वो 19.3 ओवरों में सिर्फ 129 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गए. शारजाह की टीम का ये हाल करने में अबू धाबी नाइट राइडर्स के गेंदबाज डेविड विली का बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. डेविड विली IPL 2025 में भले ही खेलते ना नजर आएं मगर वो पहले CSK और RCB के लिए IPL खेल चुके हैं.
अबू धाबी नाइट राइडर्स की जीत में उनके कप्तान आंद्रे रसेल तो बल्ले से चमके ही, टीम भी 30 रन की बंपर जीत से चमक गई. ये जीत लीग के मौजूदा सीजन में 2 मैचों में मिली उसकी पहली जीत रही.