बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ये शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई प्रोफाइल कोशिश की गई. यहां मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित है.
सैफ अली खान पर हमला गुरुवार तड़के 3 बजे हुआ. एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर उनका हमला किया. सैफ पर 6 वार किए गए, जिसमें से 2 गहरे थे. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. सैफ के घर काम करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कुछ कर्मचारियों का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है.
प्रियंका चुतर्वेदी ने क्या कहा?
सैफ पर हमले के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई की सुरक्षा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में जान से मारने की एक और हाई प्रोफाइल कोशिश देखी गई. सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है.
उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का प्रयास किया गया है. बाबा सिद्दीकी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि सलमान बुलेट प्रूफ घर में रहने को मजबूर हैं. अब ये सैफ अली खान. सभी बांद्रा में हैं. ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां मशहूर हस्तियों की संख्या सबसे अधिक है, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए. अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?
सैफ के बेटे के रूम में घुसा शख्स
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के बेटे के कमरे में एक शख्स घुसा. उनकी हाउसकीपर को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ लिया, वह चीखने लगी. जब अभिनेता सैफ अली खान आगे आए तो उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वह घायल हो गए और उनकी हाउसकीपर घायल हो गई. हाउसकीपर भी घायल है. लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.