मायावती के जन्मदिन पर अब दिखे दूसरे भतीजे ईशान आनंद, क्या करेंगी राजनीति में लॉन्च?

यूपी में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर पहली बार उनके दूसरे भतीजे ईशान आनंद उनके साथ नजर आए. ईशान आनंद मायावती के दूसरे भतीजे हैं. जन्मदिन के मौके पर मायावती आगे-आगे और दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद पीछे-पीछे बसपा ऑफिस पहुंचे. जब-तक मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं, तब-तक दोनों भतीजे कुर्सी के बगल में खड़े रहे. ईशान आनंद आकाश आनंद के छोटे भाई हैं. माना जा रहा है कि मायावती जल्द ही इशांत आनंद को भी राजनीति में लॉन्च कर सकती हैं.

सूत्रों का कहना है कि मायावती के भाई आनंद कुमार की इन दिनों तबीयत खराब है. इसकी वजह से ही राजनीति में ईशान आनंद की एंट्री हुई है. मायावती के जन्मदिन पर मंच पर उनकी उपस्थिति से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आनंद कुमार की अनुपस्थिति में उनका कामकाज संभालेंगे.

Related Articles

Back to top button