अलवर में दिल्ली रोड पर सड़क में समाया पूरा ट्रक

राजस्थान के अलवर को दिल्ली से जोड़ने वाले हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. शहर से डस्ट लेकर डंपर एमआईए की ओर से जा रहा था. हनुमान सर्किल के पास अचानक से यह डंपर सड़क में धंस गया. गनीमत रही कि डंपर के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचा ली. इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. वहीं डंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से डंबर को बाहर निकाला है.

फिलहाल मौके पर बैरिकेटिंग कर सड़क को बंद कर दिया गया है. घटना की वजह सीवरेज लाइन में लीकेज बताई जा रही है. डंपर मालिक जितेंद्र चौधरी के मुताबिक उनकी गाड़ी डस्ट लेकर एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जा रहा था. जैसे ही डंपर हनुमान सर्किल पारकर जेएस फोर व्हील कंपनी के सामने पहुंचा, अचानक से डंपर का पिछला हिस्सा सड़क में धंसने लगा. गनीमत रही कि ड्राइवर को समय रहते खतरे का आभास हो गया.

सड़क में समा गया पूरा डंपर
इसलिए वह तुंरत कूद कर गाड़ी से दूर हो गया. उसके देखते ही देखते पूरा ट्रक सड़क के अंदर समा गया. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस व तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से डंपर को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में ड्राइवर के हाथ और पैरों में हल्की चोटें आई हैं, लेकिन पूरा का पूरा डंपर क्षतिग्रस्त हो गया है.

सीवरेज में लीकेज की वजह से हादसा
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि हादसे वाले स्थान पर सीवरेज की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और इसकी वजह से कई दिनों से पानी का रिसाव हो रहा था. इसकी वजह से यहां पर छोटा सा गड्ढा बन गया था, वहीं जब माल लदे ट्रक का लोड इस गड्ढे पर पड़ा, वहां जमीन धंसने लगी और देखते ही देखते ही यह पूरा हादसा हो गया.

Related Articles

Back to top button