प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 12 जनवरी को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रतिभागियों से मिले. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारत युवा नेता संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है. स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा था. वो कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है. मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे. पीएम ने कहा कि जैसे विवेकानंद जी को आप पर भरोसा था, मुझे भी विवेकानंद जी पर भरोसा है. मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने 25 साल का Golden Period है, अमृतकाल है और मैं पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरा हूं कि भारत की युवाशक्ति ‘विकसित भारत’ का सपना जरूर साकार करेगी. पीएम ने कहा कि आज कितने ही sectors में भारत अपने लक्ष्यों को तय समय से भी पहले हासिल करके दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे हर निर्णय, कदम और नीति का मार्गदर्शन ‘विकसित भारत’ का विचार करे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक सकती.
‘भारत के वैज्ञानिकों ने समय ये पहले वैक्सीन बनाई’
इस दौरान पीएम ने कोरोना काल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपको कोरोना का समय याद होगा, दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी, कहा जा रहा था कोरोना की वैक्सीन बनाने में सालों लग जाएंगे, लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने समय ये पहले वैक्सीन बनाकर दिखा दी.
पीएम मोदी ने कहा कि 1930 के दशक में अमेरिका भीषण आर्थिक संकट में फंस गया था, तब अमेरिका की जनता ने ठाना कि हमें इससे बाहर निकलना है और तेज गति से आगे बढ़ना है. उन्होंने उसका रास्ता चुना और अमेरिका न सिर्फ उस संकट से निकला, बल्कि उसने विकास की रफ्तार को कई गुना तेज करके दिखाया. उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश हैं, घटनाएं हैं, समाज है, समूह हैं, हमारे देश में भी अनेक ऐसे उदाहरण रहे हैं.
‘ मेरा देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ वाला नाता है’
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि भारत के लोगों ने आजादी का संकल्प लिया. अंग्रेज सल्तनत की ताकत क्या नहीं थी, उनके पास क्या नहीं था, लेकिन लेकिन देश उठ खड़ा हुआ, आजादी के सपने को जीने लगा और भारत के लोगों ने आजादी हासिल करके दिखाई. उन्होंने कहा कि मेरा, मेरे देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ वाला नाता है, वही रिश्ता है और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है ‘विश्वास’.
‘युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा’
पीएम ने कहा कि मुझे आप पर बहुत विश्वास है और इसी विश्वास ने मुझे http://MYBharat.com के गठन की प्रेरणा दी, इसी विश्वास ने Viksit Bharat Young Leaders Dialogue का आधार बनाया. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा. भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा से आज ये भारत मंडपम भी ऊर्जा से भर गया है, ऊर्जावान हो गया है