अमित शाह और जेपी नड्डा आज शिरडी में राज्य भाजपा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज शिरडी में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर रही है. इस बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. वहीं समापन अमित शाह के भाषण से होगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां 15 हजार प्रतिनिधियों के इकट्ठा होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले राज्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं में शामिल हैं जो सम्मेलन में भाग लेंगे. बता दें कि बीजेपी शिरडी के अधिवेशन में महानगरपालिका और स्थानीय नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा और रणनीति बनाएगी.

बीजेपी अकेले नहीं लड़ सकती चुनाव
दरअसल महाराष्ट्र में एकतरफ महाविकास आघाड़ी में अनबन शुरू है. वहीं बीजेपी की भूमिका पर भी नजर होगी कि आखिर वह अपने सहयोगी दलों (एकनाथ शिंदे और अजित पवार) को लेकर क्या सोचती है. क्योंकि महाराष्ट्र में अगले 3-4 महीनों में जिन 16 महानगपालिका और इसके अलावा नगरनिगम, नगरपरिषद के चुनाव होने हैं.

स्टेट लीडर और केंद्रीय नेताओं के बीच चर्चा
अब सब जगह बीजेपी अकेले चुनाव नहीं लड़ सकती. उसे महागठबंधन को हराना है तो अजित पवार और एकनाथ शिंदे को साथ लेना होगा. लेकिन मुम्बई, कल्याण, उल्हासनगर, मीरा भायंदर, वसई विरार, नवी मुंबई सहित जहां बीजेपी मजबूत स्थिति में है, वहां महायुति के सहयोगी दलों को सीटों के गणित में कैसे एडजस्ट करना है, ये बड़ा सवाल होगा. इन्हीं सब मुद्दों पर बीजेपी स्टेट लीडर और केंद्रीय नेताओं के बीच चर्चा होगी.

Related Articles

Back to top button