आप के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत

पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना आधी रात के आसपास हुई. आनन फानन में विधायक को डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि यह घटना आधी रात के आसपास हुई और जब उन्हें डीएमसी अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आगे की जांच चल रही है. गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और लुधियाना विधानसभा चुनाव के दौरान दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया था.

विधायक की गोली लगने से मौत
दरअसल देर रात लुधियाना पश्चिम से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई. उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात तक डीएमसी की इमरजेंसी में डॉक्टर उनके इलाज में जुटे रहे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. जानकारी के मुताबिक विधायक गोगी किसी समारोह में शामिल होकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई.

गोली लगने की वजह साफ नहीं
बताया जा रहा है कि आनन-फानन में विधायक की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी गोगी की आवाज सुनकर तत्काल कमरे में पहुंचीं तो वह वहां लहूलुहान पड़े थे. जिसके बाद उन्हें तत्काल डीएमसी अस्पताल ले जाया गया. ऐसा माना जा रहा है गोगी को गोली उन्हें अपने ही लाइसेंसी पिस्टल से लगी. लेकिन गोली किस परिस्थिती में लगी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
हालांकि डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, उनके शव को डीएमसी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली. उनके सिर में गोली लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.

कौन हैं गुरप्रीत गोगी?
गुरप्रीत बस्सी गोगी अपने समर्थकों में गोगी नाम से चर्चित हैं. वह पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक थे. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में गुरप्रीत सिंह गोगी को करीब 40 हजार वोट हासिल हुए थे. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण रहे थे, जबकि तीसरे नंबर पर अकाली दल के महिशेंद्र सिंह ग्रेवाल रहे थे.

Related Articles

Back to top button