सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों को “मन की बात” को सुनने का दिया निर्देश

गोवा सरकार ने हाल ही में राज्य के सभी सरकारी विभागों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को सुनने का निर्देश दिया है. सीएम प्रमोद सावंत ने इस सर्कुलर को जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी विभागों के हेड को सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सुनने का निर्देश दिया जाता है.

हाल ही में (सामान्य प्रशासन विभाग) के अंडर सेक्रेटरी श्रेयस डिसिल्वा ने एक सर्कुलर जारी किया. इस सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रमुखों को सक्रिय रूप से मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्देशित किया जाता है. इसी के साथ सर्कुलर में कहा गया है कि सभी विभागों को कार्यक्रम में बताए गए पॉजिटिव पॉइंट और बेस्ट प्रैक्टिस को सुन कर उसको गवर्नेंस और सर्विस को अधिक बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल भी करना है.

क्यों दिया गया निर्देश?
सीएम प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह निर्देश देते हुए सर्कुलर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, सभी सरकारी दफ्तरों के हेड को निर्देश दिए जाते हैं कि वो सभी लोग सक्रिय रूप से मन की बात को सुने. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के हेड को कार्यक्रम के दौरान शेयर की गई सफलता की कहानियों और बेस्ट प्रैक्टिस जो पूरे देश में एक सकारात्मक बदलाव लाए हैं उन्हें सुनकर उन से प्रेरणा लेनी है. इसी के साथ इन पॉजीटिव बातों को सुन कर गोवा में शासन में सुधार और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए इन जानकारियों को अपनाने के लिए उचित रूप से विचार किया जाएगा.

गोवा के इतिहास को याद करते हुए सीएम ने कहा, गोवा प्रगतिशील शासन (Progressive Governance) को लागू करने में हमेशा आगे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा, पूरे भारत से लगातार प्रेरणा लेनी चाहिए, चाहे वो किसी व्यक्ति से हो, संगठन से हो या फिर किसी राज्य की पहल से हो हर किसी से प्रेरणा लेनी चाहिए और नई चीजों को अपनाना जरूरी है. यह चीजें हमें जीवन जीने में और व्यापार करने में आसानी को बढ़ाने के हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएंगी, हमें स्वयंपूर्ण, विकसित गोवा के विजन को हासिल करने में मदद करेंगी.

मन की बात कार्यक्रम
सर्कुलर में बताया गया है कि मन की बात एक रेडियो कार्यक्रम है और यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें लोगों की सफलता की कहानी बताई जाती है, लोगों के विचारों को पूरे देश तक पहुंचाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोग्राम को होस्ट करते हैं. उन्होंने इस प्रोग्राम की पहल साल 2014 में शुरू की थी. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में देश के कल्याण, देश के हित में शुरू की गई नई योजनाएं, पहल पर बातचीत करते हैं. साथ ही वो देश के कई सोशल मुद्दों को भी उठाते हैं. मन की बात कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक प्रसारित किया जाता है.

Related Articles

Back to top button