दिल्ली विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया

दिल्ली चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन देने की घोषणा की है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट एक्स पर कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं. हमारे अच्छे और बुरे समय में हमेशा हमारा साथ देने और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दीदी.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनाव लड़ रही है और हालांकि दोनों ही इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल टीएमसी और समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

सपा ने भी केजरीवाल का किया था समर्थन
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आप को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी का समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद किया था.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया के दो बड़े घटक दल समाजवादी और तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन किए जाने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली मेंं विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे खिलाफ प्रतिद्वंद्विता कर रही है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के दो बड़ी पार्टियों की ओर से आप को समर्थन देने से केजरीवाल मजबूत हुए हैं.

संजय राउत ने आप-कांग्रेस की लड़ाई पर कही थी ये बात
समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि असली लड़ाई बीजेपी के साथ है और बीजेपी को हराना ही उन लोगों का मेन टारगेट है. दूसरी ओर, महाराष्ट्र में शिव सेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की दो पार्टियां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इन पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई करनी चाहिए थी.

Related Articles

Back to top button