किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर लोगों से पहुंचने की अपील की

देश में किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं. अपने अनशन के 39वें दिन डल्लेवाल ने किसानों और जनता के लिए अपील जारी की. उन्होंने शुक्रवार को किसानों और जनता से अपील करते हुए कहा, 4 जनवरी को बड़ी तादाद में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने लोगों से वीडियो जारी कर बड़ी तादाद में खनौरी बॉर्डर पर पहुंच कर किसान आंदोलन में समर्थन जताने की अपील की. देश में किसान पिछले 10 महीनों से फसलों की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं.

डल्लेवाल ने क्या अपील की?
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक मिनट 10 सेकेंड का वीडियो शेयर कर 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर लोगों से पहुंचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सबको पता है MSP की लड़ाई लड़ी जा रही है. जो-जो देश के लोग इस MSP की लड़ाई का हिस्सा है और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना और जीतना चाहते हैं, उन सबसे मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि मैं 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं, आप सब के दर्शन करना चाहता हूं. आप सबको 4 तारीख को दर्शन देने की कृपा करनी है, मैं आप सबका आभारी रहूंगा.

पंढेर ने हाई पावर कमेटी से नहीं की बातचीत
जहां एक तरफ किसान नेता डल्लेवाल ने लोगों से खनौरी बॉर्डर पर जुटने की अपील की है. वहीं, दूसरी तरफ शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के कॉर्डिनेटर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर हाई पावर कमेटी से बातचीत करने नहीं पहुंचे. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी से बातचीत करने के लिए हम नहीं जा रहे हैं, क्योंकि हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि ये मामला अदालतों का नहीं है.

पंढेर ने आगे कहा, हमारी मांग केंद्र सरकार से है, केंद्र सरकार हमसे बातचीत करें. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि किसान आंदोलन में फूट डालने के लिए आज की बैठक बुलाई गई है, जबकि ये कमेटी पहले ही अपनी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट में रख चुकी है. इस कमेटी की जो टर्म्स एंड कंडीशन है उसके चलते हम इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

सरवन सिंह पंढेर ने आगे कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि केंद्र सरकार ने उनको अर्ध सैनिक बल और एयर एम्बुलेंस मुहैया कराने का ऑफर दिया था, केंद्र सरकार चाहती है कि गोलियां चलाकर जगजीत सिंह डल्लेवाल को उठाकर लाया जाए. हम मुख्यमंत्री की इस बात से सहमत नहीं है. हमारे साथियों ने तय किया है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा नहीं लेंगे.

किसान क्या डिमांड कर रहे हैं?
देश में किसान पिछले 10 महीनों से फसलों की खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से इन मांगों को पूरा करने की अपील कर रहे हैं. किसानों का यह प्रदर्शन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा है. जहां किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. हालांकि, शंभू बॉर्डर के किसानों ने कई बार दिल्ली कूच करने की भी कोशिश की , लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

Related Articles

Back to top button