सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 59वे जन्मदिन का जश्न मनाया. हालांकि अभी भी सलमान खान के बर्थडे का सेलिब्रेशन जारी है. पूरा खान परिवार और उनके खास दोस्त इस वक्त जामनगर में मौजूद हैं. जामनगर में सलमान और उनका परिवार पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. सुपरस्टार को तमाम सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी. इस लिस्ट में प्रीति जिंटा का भी नाम शामिल है. प्रीति ने अपने खास दोस्त सलमान को पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया है और यूजर के सवाल का जवाब भी दिया है. एक्ट्रेस ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि उन्होंने कभी सलमान खान को डेट किया था या नहीं.
सलमान खान और प्रीति जिंटा बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक-दूसरे के परिवार के भी क्लोज हैं. एक्ट्रेस ने अपने प्यारे दोस्त को विश करते हुए लिखा कि हैपी बर्थडे सलमान खान. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. आगे की बात मैं तुम्हें मिलकर बताऊंगी. और हां, हमें नई फोटोज की जरूरत है वरना मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी. प्रीति की शेयर की गई तस्वीरों में दोनों के बीच का बॉन्ड साफ-साफ देखा जा सकता है.
प्रीति जिंटा ने दिया यूजर के सवाल का जवाब
प्रीति जिंटा के इसी पोस्ट के नीचे एक यूजर ने कमेंट करते हुए सवाल किया है कि क्या आप दोनों ने कभी एक-दूसरे को डेट किया है. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा,नहीं बिलकुल नहीं ! वो मेरी फैमली है और मेरा सबसे करीबी दोस्त है और मेरे पति का भी दोस्त है.. अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे थे तो माफ करें! मैं खुद को रोक नहीं पाई. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई सारे हंसने वाले इमोजी भी अपने पोस्ट में एड किए.
सलमान और प्रीति सालों पुराने दोस्त हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. सलमान ने तो प्रीति की कमबैक फिल्म में कैमियो तक किया था. प्रीति जिंटा एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक के लिए तैयार हैं. प्रीति फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लाहौर 1947 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं प्रीति का कमबैक भी देखने लायक होगा.