वाराणसी के एक जालसाज ने खुद को बीएचयू का कर्मचारी बता दो सफाईकर्मियों को फंसाकर उन्हें कर्जदार बना दिया। अब यह सफाईकर्मी लोन लेकर बेरोजगार युवकों को रुपये वापस कर रहे हैं। जालसाज ने इन सफाईकर्मियों को माध्यम बनाकर युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 75 लाख रुपये ठगे हैं।
थाना क्षेत्र के परासखाड़ गांव में रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान वर्ष 2019 में वाराणसी के रहने वाले संजय कुमार श्रीवास्तव का नरहरपट्टी गांव निवासी सुशील कुमार गुप्ता और बालपुर श्रीनगर निवासी सफाईकर्मी अनिल प्रसाद से संपर्क हुआ।
संजय ने खुद को बीएचयू का कर्मचारी बताकर दोनों सफाईकर्मियों को अपने झांसे में ले लिया। परासखाड़ के सफाईकर्मी के एक परिचित व्यक्ति ने भी उसकी बातों में हामी भरी थी। इसके बाद सुशील व अनिल ने संजय की बातों पर यकीन कर लिया।
उसने दोनों को मोटी कमाई का लालच दिया। फिर उन्हें माध्यम बना बीएचयू में नौकरी दिलाने के नाम पर कुशीनगर के रहने वाले रणवीर, प्रदीप शर्मा, हरिकेश शर्मा, मनोज गुप्ता, शक्ति चौहान, अनिल प्रसाद, आदर्श गौतम, संतराज गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, पुष्कर शर्मा, राजकुमार कन्नौजिया सहित कई युवकों से करीब 75 लाख रुपये वसूल लिए।