नियमित बिल जमा, फिर भी भेज दिया 2.35 लाख का बिल

बिजली विभाग के कारनामे से उड़े उपभोक्ता के होस

आगरा। बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने लापरवाही की हद पार करते हुए एक घरेलू उपभोक्ता को 2.35 लाख रुपये का बिल भेज दिया। बिल आते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। विभाग के इस कारनामे से न केवल सरकार की साख खराब हो रही, बल्कि उपभोक्ता भी परेशान है।

वेस्ट अर्जुन नगर निवासी राकेश आहूजा ने बताया कि कनेक्शन संख्या 670053451 मेरे दादाजी सोहन लाल आहूजा के नाम पर है। हम इसी मकान में वर्षों से रह रहे हैं। नियमित बिल भी भर रहे हैं। तीन दिन पहले दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 2,34,918.48 रुपये का बिल भेज दिया। मकान नंबर 30, वेस्ट अर्जुन नगर, खेरिया रोड निकट संत निरंकारी भवन के पते पर आए इस बिल में एक जगह कनेक्शन संख्या 670053451 है जबकि दूसरी जगह 670069538 लिखा है। दूसरे कनेक्शन संख्या के बारे में पता किया जो एससी जैन के नाम पर है।

राकेश आहूजा का कहना है कि जब इसकी शिकायत टोरंट ऑफिस में की गई तो कर्मचारियों का अलग रवैया देखने को मिला। वहां से बिजलीघर स्थित दक्षिणांचल ऑफिस जाने के लिए कहा गया। वहां गए तो विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणांचल के नुनहाई ऑफिस जाओ।   इधर-उधर भेजकर परेशानी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम समय-समय पर बिल भरते आ रहे हैं, फिर इस तरह के बिल क्यों भेजे जा रहे। हम अपनी शिकायत किससे करें।  बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि बिजली बिल जमा करा दें नहीं तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। विभाग की इस तरह की लापरवाही से सरकार की साख खराब हो रही है।

Related Articles

Back to top button