संध्या थिएटर मामले में फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने कर दी बड़ी घोषणा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मौजूदा समय में संध्या थिएटर मामले में फंसे हैं और हला ही में उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली स्टेशन बुलाया गया था. इसके पहले अल्लू अर्जुन ने खुद भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. इसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था और कहा था कि इस मामले में उनके नाम बदनाम किया जा रहा है. अल्लू अर्जुन उनकी फैमिली और पुष्पा 2 की टीम लगातार संध्या थिएटर मामले में पीड़ित परिवार के साथ कॉन्टैक्ट में हैं और अस्पताल में एडमिट 9 साल के श्रीतेज का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने अब बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है.

अल्लू अरविंद ने अनाउंस किया है कि पुष्पा 2 फिल्म के प्रोड्यूसर्स और टीम मिलकर पीड़ित परिवारवालों की मदद की घोषणा की है और 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. अल्लू अरविंद ने कहा कि पुष्पा 2 की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ है और हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. इसी क्रम में संध्या थिएटर के बाहर जख्मी हुए 9 साल के श्रीतेज को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें से एक करोड़ रुपये अल्लू अर्जुन की ओर से दिए जा रहे हैं. वहीं 50-50 लाख रुपये पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की तरफ से दिए जाएंगे.

बच्चे की हालत स्थिर
इससे पहले भी संध्या थिएटर्स के बाहर पीड़ित परिवार को धनराशि की मदद की गई है और अब एक बार फिर से और धनराशि देने की घोषणा अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने दे दी है. श्रीतेज की बात करें तो वो मौजूदा समय में वेंटिलेटर में है और KIMS अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अल्लू अर्जुन की बात करें तो इस केस में हाल ही में पुलिस ने उनसे पूछताछ की. पुलिस की मानें तो अल्लू अर्जुन ने पूछताछ में पूरा सहयोग दिया है और उन्हें आगे भी जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button