‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लीड एक्टर का नाम प्रेम था इनमें से चार फिल्मों में सलमान खान और एक फिल्म में शाहिद कपूर प्रेम बने थे सूरज बड़जात्या अपनी फिल्मों में लीड एक्टर्स का नाम प्रेम ही रखते हैं और अब खबर है कि उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए नए प्रेम मिल गए हैं
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म भारतीय कल्चर से भरपूर होगी जिसके लिए यंग एक्टर की जरूरत है. इस रोल के लिए आयुष्मान खुराना को चुना गया है और वो सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के लीड एक्टर होंगे.
आयुष्मान खुराना करेंगे सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना को सेलेक्ट कर चुके हैं. इसी सोर्स में बताया गया है, ‘सूरज जी किसी ऐसे को ढूंढ रहे थे जिसकी फैमिली फ्रेंडली इमेज हो और आयुष्मान खुराना इस रोल के लिए फिट बैठते हैं. आयुष्मान का मासूम चेहरा और उनका चार्म बिल्कुल वैसा है जैसा प्रेम के रोल के लिए चाहिए होता है.’
इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया है, ‘एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद आई और सूरज जी आयुष्मान को प्रेम के रोल में लाने के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं.’ आयुष्मान के साथ सूरज जी जल्द ही फिल्म शुरू करेंगे, फिलहाल कास्टिंग पर काम चल रहा है.
कैसी होगी सूरज बड़जात्या की ये फिल्म?
सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म मिड 2025 तक फ्लोर पर आएगी फिल्म आधुनिक भारत और पुराने समय के भारत के बीच की होगी जिसमें मॉर्डन फैमिली रोमांस दिखाया जाएगा यंगस्टर्स परिवार के रीति-रिवाज को ना मानते हुए मॉडर्न ख्याल बीच में लाते हैं लेकिन युवाओं के लिए क्या सही है ये फिल्म में दिखाया जाएगा हालांकि, फिल्म के बारे में ये बातें ऑफिशियल नहीं हैं तो फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा
सूरज बड़जात्या की डायरेक्टेड फिल्में
1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से सूरज बड़जात्या ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और उनके लीड एक्टर सलमान खान थे जिन्होंने प्रेम का रोल प्ले किया. इसके बाद सूरज बड़जात्या ने ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ साथ हैं’ (1999), ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ (2003), ‘विवाह’ (2007), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) और ‘ऊंचाई’ (2022) जैसी सफल फिल्मों को बनाया. अब अगली फिल्म आयुष्मान खुराना को लेकर होगी जिसका फैंस को इंतजार रहेगा