अनिल मसीह को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने की नारेबाजी

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में मंगलवार को हंगामा हो गया. मीटिंग में पिछले साल मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान अनिल मसीह को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मसीह उस वक्त प्रेसिडिंग ऑफिसर थे और उनपर गड़बड़ी के आरोप लगे थे. कांग्रेस और आप पार्षद नारे लगाते हुए वेल में आ गए.

इसके बाद अनिल मसीह और अन्य बीजेपी पार्षद भी वेल में पहुंच गए और अनिल मसीह ने चिल्लाकर कहा कि राहुल गांधी भी तो जमानत पर हैं. जिसके बाद दोनों गुटों के पार्षदों के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई. जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button