अंबेडकर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विद्यालयों के विद्यार्थियों को शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में स्मार्ट बनाने के लिए 19 अगस्त 2021को शुरू की गई टैबलेट फोन का वितरण विद्यालयों में किया जा रहा है।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा ने विद्यालय के संरक्षक डॉ एस एम वर्मा, प्राचार्य डॉ ए जे प्रजापति की उपस्थिति में बुधवार को हुलासी देवी स्मृति महाविद्यालय देव धाम गंजा अकबरपुर में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त 2021 को प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में स्मार्ट और योग्य बनाने के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण की योजना का शुभारम्भ किया गया था। कहा कि इस योजना के माध्यम से करोड़ों युवाओं को स्मार्ट फोन टैबलेट फोन वितरण करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपए धन का आवंटन किया गया है। कहा कि यू पी टैबलेट स्मार्ट फोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन,टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि छात्र इन टैबलेट और स्मार्ट फोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त.