उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी बदमाशों की गाड़ी पलटने लगी है. कोटपूतली बहरोड जिले के बानसूर में बदमाश एक स्टोन क्रेशर पर डकैती डालने के लिए जा रहे थे. सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, तो जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस दौरान भागते हुए बदमाशों की गाड़ी पलट गई और घटना में बदमाश घायल हो गए. इस मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई.
बानसूर थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि बानसूर के कौथल में बदमाश एक स्टोन क्रेशर पर लूट की योजना बना रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश भागने लगे. बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की.
पुलिस से बचकर भागते हुए बदमाशों की कैंपर गाड़ी पलट गई. इस हादसे में 5 से 6 बदमाश घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने 6 बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस घायल बदमाशों को बानसूर उप जिला अस्पताल लेकर पहुंची. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. बानसूर उप जिला अस्पताल बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है.
भागते हुए बदमाशों की गाड़ी पलटने के मामले अभी तक उत्तर प्रदेश में सामने आते थे. लेकिन अब राजस्थान पुलिस भी एक्शन मोड में है तो लगातार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
बानसूर, बहरोड़, नीमराना और हरियाणा दिल्ली से लगाते हुए क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है. खुलेआम फायरिंग लूटपाट की घटनाएं होती है. ऐसे में पुलिस भी बदमाशों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.