कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक का किया विरोध

वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाला विधेयक संविधान और संघवाद के खिलाफ है. यह संविधान विरोधी विधेयक है. यह देश के संघवाद के खिलाफ है. हम इसका विरोध कर रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को लोकसभा में पेश किया. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन कराने के प्रावधान वाले संविधान (129वां संशोधन) विधेयक-2024 और उससे जुड़े संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक-2024 को लोकसभा में पुर:स्थापित करने के लिए रखा. इनका विपक्षी दलों ने विरोध किया.

उद्धव ठाकरे ने भी किया विधेयक का विरोध
सदन में मत विभाजन के बाद विधेयक को पुर:स्थापित कर दिया गया. विधेयक को पेश किए जाने के पक्ष में 269 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े. इसके बाद मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के बाद संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक-2024 को भी पेश किया.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी इस विधेयक का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक पेश करके केंद्र सरकार देश के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. नागपुर में उन्होंने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव के क्रियान्वयन से पहले पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की मांग की.

फडणवीस सरकार पर उठाया सवाल
उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर भी सवाल उठाया. उद्धव ने कहा कि फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार को ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये देने चाहिए, जैसा कि विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया गया था. अभी राज्य में महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं.

Related Articles

Back to top button