राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों को आग बुझाए जाने के तरीकों एवं नियंत्रण करने के बारे में जानकारी दी गई।दिनांक 16.12.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, राहुल व उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों को फायर एक्टिंग्यूशर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया एवं साथ ही गैस सिलेण्डर में लगने वाली आग को बुझाए जाने के तरीकों से अवगत कराया गया तथा अग्निशमन सम्बन्धी की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रशिक्षण डेमो देकर अभ्यास कराया गया एवं इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाव हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button