शनिवार 14 दिसंबर को लोकसभा संविधान पर विशेष चर्चा हुई. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस बाजी हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में जवाब दिया. संविधान पर बहस के दौरान पीएम कांग्रेस के साथ ही नेहरू-गांधी परिवार के 4 पीढ़ी पर एक साथ निशाना साधा. इस दौरान सदन में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल जी पीएम भाषण दे रहे थे तभी एक सदस्य सदन में फोन चला रहे थे, इस बीच जैसे ही उन सदस्य पर लोकसभा अध्यक्ष की नजर पड़ी उन्होंने उन्हें टोक दिया.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान अचानक नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘माननीय सदस्य सदन में मोबाइल न देखें. हालांकि उस दौरान संसद के सभी कैमरे प्रधानमंत्री मोदी को कवर कर रहे थे, ऐसे में ये पता नहीं चल सका कि स्पीकर ने ये बात किस सदस्य के लिए कही थी, सदन में कौन मोबाइल देख रहा था.
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
पीएम मोदी के भाषण की बात करें तो एक बार फिर से पीएम पूरी तरह से फॉर्म में नजर आए. उन्होंने आरक्षण से लेकर इमरजेंसी तक के मुद्दों को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जुमलों से बहुत प्यार है. भारत के इतिहास का सबसे बड़ा जुमला गरीबी हटाओ है. जिसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिया था. पीएम ने कहा कि देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ा जुमला, जिसे चार पीढ़ियों ने इस्तेमाल किया है, वह गरीबी हटाओ है. पीएम ने कहा कि यह एक जुमला था जिसने उन्हें राजनीतिक रूप से मदद की लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) गरीबों की मदद नहीं की.