आम आदमी पार्टी शासित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विदेश से ट्रेनिंग लेकर आए अध्यापकों से मिल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस सम्बन्धित जानकारी दी।
हरजोत सिंह बैंस ने बताया, ‘हमारे 72 अध्यापक फिनलैंड से तीन सप्ताह की विदेशी ट्रेनिंग लेकर आए हैं। हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान उनसे मिल रहे हैं। अध्यापकों से रू-ब-रू होने के लिए उन्होंने बहुत समय अध्यापकों को दिया और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वे बाहर से क्या सीख कर आए, स्कूल में उसको कैसे लागू करेंगे।‘
आप नेता ने बताया, ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को चाय का न्योता दिया। अध्यापक एजुकेशन सिस्टम की आत्मा होते हैं। हमने अपने प्रिंसिपलस को सिंगापुर भेजा, हेड मास्टर को अहमदाबाद भेजा। वहीं, प्राइमरी अध्यापकों को फिनलैंड भेजा। वहां के टीचर के साथ उनकी सीधी बात हुई। ऐसा पहले कभी नहीं होता था। इससे हमारे अध्यापकों में आत्मविश्वास आता है। वे जमीनी स्तर पर बता सकते हैं कि कहां पर गलतियां हो रही हैं और उनको कैसे दूर किया जा सकता है।‘
उन्होंने बताया, ‘हमारे यहां विंटर कैंप चल रहा है जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चे लुधियाना और जालंधर में एक महीने लंबा रेसीडेंसियल कैंप लगाएंगे। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है। बच्चों को देश के बेस्ट टीचर जेईई और कैट की कोचिंग दे रहे हैं। हमारी कोशिश है कि पंजाब के सरकारी स्कूल के बच्चे बहुत बड़ी तादाद में यह कंपटीशन क्लीयर करेंगे।
पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत आठ हजार स्कूलों में चारदीवारी बनी है। दस हजार नए क्लासरूम, सरकारी स्कूलों में सिक्योरिटी गार्ड और बस सर्विस की सुविधा दी जा रही है। पूरे देश में इतने बड़े स्तर पर एजुकेशन को लेकर काम कहीं नहीं हुआ।‘ आप नेता ने आगामी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतने की संभावना जताई।