संसद पर हुए हमले को आज 23 साल हो चुके हैं इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकवादियों को रोकने में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और संसद के वॉच एंड वार्ड स्टाफ के नौ सदस्य शहीद हुए थे इन जवानों को हर साल 13 दिसंबर को श्रद्धांजलि दी जाती है आज भी संसद भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पीएम मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने जवानों को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं उन वीरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी उनका साहस और निस्वार्थ सेवा हमें प्रेरित करती रहेगी राष्ट्र उनके और उनके परिवारों के प्रति हृदय से आभारी है उन्होंने कहा इस दिन मैं आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत के अटूट संकल्प को दोहराती हूं हमारा देश आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट है
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि 2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी उनका बलिदान हमारे देश को सदैव प्रेरित करता रहेगा हम उनके साहस और समर्पण के लिए सदैव आभारी रहेंगे
खरगे ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा “हम उन बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन आतंकवादी हमले के खिलाफ संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी उनके अदम्य साहस और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा
खरगे ने आगे लिखा हम उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं भारत आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और एकजुट है, अपने शहीद नायकों की स्मृति का सम्मान करता है
संसद में आतंकियों ने किया था हमला
13 दिसंबर 2001 की सुबह पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था जिसमें नौ लोग मारे गए थे सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को भी मार गिराया था
पिछले साल भी संसद सुरक्षा में हुई थी चूक
2001 के हमले के बाद से ही संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन पिछले साल आज ही के दिन 13 दिसंबर 2023 को भी संसद भवन की सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी. सदन के भीतर कूद गए थे इसके बाद उन्होंने केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया था जिसके बाद संसद में अफरा तफरी मच गई थी.इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया गया था फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है