जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग कराई जा रही थी, लेकिन कुछ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्क्रीनिंग रोक दी गई. छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़े हैं. बता दें कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी है.