साउथ और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है और उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में जन्मे रजनी बहुत में हुआ था जो आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं था. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हमारे सुपरस्टार का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. रजनीकांत के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं थी, ऐसे में उन्होंने हर तरह के काम को अपनी जिंदगी बनी ली थी और उन्होंने कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसे काम किया. आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें.
टिकट काटने के अनोखे अंदाज की वजह से हुए मशहूर
जनीकांत कुली से लेकर बस कंडक्टर जैसे काम कर चुके हैं. बस में अपने टिकट काटने के अनोखे अंदाज की वजह से ये बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के बीच बहुत पॉपुलर हुआ करते थे. ऐसे में एक्टर बनने का सपना पूरा करने में रजनीकांत के दोस्त राज बहादुर ने उनकी मदद की थी. इन्होंने ही रजनीकांत को मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए के लिए मोटिवेट किया था.
नेगेटिव रोल से हुई करियर की शुरूआत
इसी दौरान उनकी फिल्म डायेरक्ट के.बालचंद्र से हुई और उन्होंने एक्टर को अपनी फिल्म में मौका दिया, हालांकि ये किरदार छोटा था और नेगेटिव भी था और कुछ सालों तक वो इसी तरह के किरदार करते रहे. इसके बाद इसके बाद वो फिल्म ‘भुवन ओरु केल्विकुरी’ में बतौर हीरो नजर आए थे और इसके बाद उन्होंने 25 फिल्मों में काम किया. रजनीकांत की ‘बिल्ला’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल हुई थी, जो साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘डॉन’ की रीमेक थी.