नई दिल्ली. इन दिनों रन उगलती क्रिकेट के इस दौर में आप गेंदबाजों से एक्स्ट्रा रन और एक्स्ट्रा बॉल की उम्मीद कतई नहीं करते. आपकी ऐसी गलती टीम की हार की वजह बन सकती है और इसका ताजा उदाहरण अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने पेश कर दिया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एक ओवर में 13 गेंदें फेंककर टीम को हार पर मजबूर कर दिया. इससे पहले नवीन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उनके इस ओवर ने सारे करे-कराए पर पानी फेर दिया.
एक समय मुश्किल में था जिम्बाब्वे
जिम्ब्बावे दौरे पर गई अफगानिस्तान की टीम बुधवार को मेजबान देश के खिलाफ हरारे में 3 टी20I मैचों की सीरीज का आगाज करने उतरी थी. यहां पहले बैटिंग करते हुए उसने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम शुरुआती 14 ओवर 2 विकेट गंवाकर 88 रन बना पाई थी और अंतिम 6 ओवर में उसे 57 रनों की दरकार थी. मैच यहां से अफगानिस्तान के कब्जे में दिख रहा था.
नवीन उल हक की गलतियों से मैच में लौटा जिम्बाब्वे
लेकिन पारी का 15वें ओवर फेंकने आए नवीन उल हक ने गलतियों का ऐसा अंबार लगा दिया कि उसने जिम्बाब्वे के हाथ से निकल रही बाजी को ही पलट कर रख दिया. इस ओवर से पहले नवीन ने 2 ओवर फेंककर सिर्फ 4 रन खर्च किए थे, जिसमें एक मेडिन और एक विकेट भी शामिल था. लेकिन यहां वह लाइन से ऐसे भटके की हद ही कर दी.
एक ओवर में फेंकीं 6 वाइड और 1 नो-बॉल
उन्होंने इस ओवर में 6 वाइड और एक नोबॉल फेंककर कुल 19 रन खर्च कर दिए. उनके सामने कप्तान सिकंदर बल्लेबाजी पर सिकंदर रजा मौजूद थे, जो अभी-अभी बैटिंग पर ही आए थे. ओवर की तीसरी गेंद पर नवीन ने नोबॉल कर दी, जिस पर सिकंदर ने चौका जड़ दिया. अब फ्रीहिट की मार से बचने के लिए नवीन ने एक के बाद एक लगातार 4 वाइड बॉल फेंक दीं.
13 बॉल फेंककर खत्म किया ओवर
उन्होंने पहली दो लीगल गेंदें फेंकने के लिए कुल 8 बार गेंदें फेंकी. आखिरकार फ्रीहिट पर भी सिंकदर ने चौका जड़ ही दिया. और नो बॉल से फ्रीहिट के बीच उन्होंने 2 रन लुटा दिए. हालांकि फ्रीहिट पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर सिकंदर रजा (9) एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े गुरबाज के गुरबाज के बेहतरीन कैच की बदौलत आउट भी हो गए. इसके बाद नवीन ने अंतिम 3 गेंदों को फेंकने के लिए भी एक वाइड समेत 4 बार बॉल फेंकी और इस ओवर में इस तरह उन्होंने 19 रन लुटा दिए. उन्होंने ओवर पूरा करने के लिए कुल 13 बार गेंदबाजी की.