राजस्थान सीएम के काफिले से बुधवार को एक कार भिड़ गई. यह कार रॉन्ग साइड से आ रही थी. हादसे में 7 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हुए हैं, इन सभी को सीएम भजनलाल ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह हादसा जयपुर में जगतपुरा के NRI सर्किल के पास हुआ. बताया जा रहा है कि यहां से सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला गुजर रहा था. अचानक काफिले के सामने रॉन्ग साइड से आ रही कार टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 7 पुलिसवालों समेत 9 लोग घायल हुए हैं.