राजधानी दिल्ली में एक बड़ी आग लगी है ये आग राजौरी गार्डन इलाके के एक रेस्टोरेंट में लगी है मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं हालांकि अभी तक फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू नहीं पा सकी है और भी फायर टेंडर मंगाए गए हैं, जिससे आग को जल्द से जल्द काबू में पाया जा सका वहीं मौके पर भारी भीड़ जमा है पुलिस टीम भीड़ को घटनास्थल से हटा रही, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए
बताया जा रहा है कि राजौरी गार्डन थाना पुलिस को सोमवार दोपहर के समय सूचना मिली की इलाके के रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई है सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय फायर ब्रिगेड टीम को दी फायर ब्रिगेड की टीम 10 टेंडर लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई
आसपास की दुकानों को भी आग ने चपेट में लिया
हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या कोई रेस्टोरेंट के अंदर फंसा भी हुआ है चूंकि अभी फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है तो किसी प्रकार की कोई भी जानकारी फंसे हुए लोगों के संबंध में नहीं मिल पा रही है वहीं आसपास की दुकानों को भी आग ने अपने लपेटे में ले लिया है. ऐसे में फायर ब्रिगेड की पहली प्राथमिकता आग को बुझाने में है
वहीं मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद है, क्योंकि आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है पुलिस टीम भीड़ को वहां से हटा रही है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न होने पाए